मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन व प्रबन्धन के अनुश्रवणनार्थ जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

शादाब आलम प्रयागराज .मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन व प्रबन्धन के अनुश्रवणनार्थ जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी ने ठण्ड के मौसम को देखते हुए गोवंश आश्रय स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त रखने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन व प्रबन्धन के अनुश्रवणनार्थ जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि जहां भी कोई कमी है, वहां सम्बंधित अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य को पूरा करायें। उन्होंने ठण्ड के मौसम को देखते हुए पहले से ही सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अन्तर्गत गोवंश सुपुर्दगी की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा, चारा, सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाये रखने के निर्देश दिये है। मनरेगा कन्वर्जेस के अन्तर्गत गोवंश आश्रय स्थलों पर वर्मी कम्पोस्ट प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने इसकों प्रभावी रूप से संचालित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सकों की टीम को लगाकर गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण कराया जाये। बिना सूचना बैठक से खण्ड विकास अधिकारी बहरिया के अनुपस्थित रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, डीडीओ श्री ए0के0 मौर्या, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी श्री आर0पी0 राय, डीसी मनरेगा श्री कपिल कुमार, डीसी एनआरएलएम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads