प्रयागराज बीज उत्पादन से होगी अधिक आय डॉ शैलेश मार्कर

बीज उत्पादन से होगी अधिक आय
डॉ शैलेश मार्कर

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत आयोजित माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रोफेसर डॉक्टर शैलेश मार्कर निदेशक अनुसंधान कृषि संस्थान नैनी प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षण प्रतिभागियों को बताया गया कि सब्जी उत्पादन में यदि गुणवत्ता युक्त बीज किसानों को मिले तो फसल का उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में वृद्धि होगी डॉक्टर मारकर द्वारा बताया गया कि मटर भिंडी बैगन लोबिया मसूर राजमा आदि का बीज उत्पादन आसानी से किया जा सकता है बीज उत्पादन में आइसोलेशन डिस्टेंस मेंटेन करना अत्यंत आवश्यक होता है तकनीकी सत्र में डॉक्टर बी राजवाड़े विभागाध्यक्ष उद्यान विज्ञान विभाग नैनी प्रयागराज द्वारा बीज उत्पादन वाली फसलों में उर्वरक एवं पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी गई डॉक्टर राजवाड़े द्वारा बताया गया कि बीज उत्पादन में अगर पोषक तत्वों को फसल में निश्चित समय पर नहीं दिया जाता तो फसल उत्पादन की गुणवत्ता प्रभावित होती है और बीज की गुणवत्ता का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है इसके अलावा डॉ हेमलता पंत सहायक प्राध्यापक सी एम पी कॉलेज प्रयागराज द्वारा मशरूम उत्पादन से संबंधित जानकारी दी गई प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रिया सहगल प्रदीप वर्मा राममूर्ति सामिया अंसारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी वीके सिंह आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads