अवैध अतिक्रमण पर चला ईओ मऊआइमा का चाबुक,पुलिस बल की मदद से रुकवाया अवैध निर्माण,दी सख्त हिदायत

मऊआइमा कस्बा क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को पुलिस बल के साथ हटाने पहुंचे अधिशासी अधिकारी


प्रयागराज नगर पंचायत मऊआइमा के नवागत ईओ ने चार्ज सँभालते ही दिखाए सख्त तेवर | अभी जुमा जुमा 8 दिन भी नहीं बीते चार्ज संभाले कि ईओ मऊआइमा प्रदीप मिश्रा ने कस्बे के हाजियाना मोहल्ले में सार्वजनिक रास्ते पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल के साथ पहुँच कर अवैध कार्य रुकवाया व दी सख्त हिदायत | हमारे संवाददाता से बात करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि शासन की योजनाओं का प्रत्येक पात्र को लाभ दिलाना ही मेरी प्राथमिकता है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी सार्वजनिक भूमि पर/रास्ते पर अवैध निर्माण का प्रयास करेगा नगर प्रशासन उसके साथ सख्ती से निपटेगा |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads