शहजाद खान _मऊआइमा मे स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अभय राज यादव के अगुवाई में सपाइयों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
देश को स्वाधीन कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालो कि प्रत्येक देशवासी ऋणी अभय राज यादव आज राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सपाइयों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा भारत माता के रण बांकुरो ने देश और देशवासियों को लगभग 200 वर्षों की अंगेजों की बर्बरता, जुल्मों और दासता से मुक्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और कितनों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश को स्वाधीन कराया देश को स्वाधीन कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालो और स्वाधीनता आंदोलन में अपना योगदान देने वाले भारत माता के अमर सपूतों को कोटि कोटि नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि आप सभी के संघर्षों से देश को आजादी मिली प्रत्येक देशवासी सदैव आपका कृतज्ञ और ऋणी रहेगा जो भरा नही है भावों से, जिसमें बहती रसधार नही वह ह्रदय नही है पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नही आज हमारे देश की स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए भारतीय सेना के वीर जवान अपने शौर्य से देश की सीमा को सुरक्षित रखने का कार्य कर रहे हैं हम सभी को देश सीमा को सुरक्षित रखने वाले भारतीय सेना के वीर जवानों और परिजनों को पूर्ण सम्मान देने का संकल्प लेना चाहिए स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ में झंडारोहण करके राष्ट्रगान गया गया तत्पश्चात् देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालो और स्वाधीनता आंदोलन में अपना योगदान देने वाले भारत माता के अमर सपूत को नमन किया गया
सपा से सोरांव विधानसभा से प्रबल दावेदारी माने जाने वाली प्रत्याशी सुषमा भारतीय के अध्यक्षता में हुई, सपा से पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष मेराज आरिफ, मऊआइमा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज शमी, राम सिंह, विधानसभा सुभाष यादव, सरिता मौर्या, गुफरान मलिक, श्याम सिंह यादव, आसिफ समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे