मोदी सरकार किसानों की हितैषी है-सुरेश मौर्य

मोदी सरकार किसानों की हितैषी है-सुरेश मौर्य

मोदी सरकार ने किसान सम्मान राशि देकर किसानों का मान बढ़ाया-सुरेश मौर्य

यूपीए सरकार में 1.21 लाख करोड़ रुपये कृषि पर खर्च होता था। लेकिन मोदी सरकार में 2.11 लाख करोड़ रुपये कृषि पर खर्च किए जा रहे हैं |

पहले की सरकारों में यूरिया लेने के लिए किसानों को लाठी खानी पड़ती थी। नीम कोटेड यूरिया किसानों को देकर यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग रोक दी गई है। इन विषयों की चर्चा किसानों के बीच होनी चाहिए |

आज तक किसी सरकार ने किसानों का सम्मान नहीं किया है। ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है, जिसने किसान सम्मान की राशि देकर उनका मान बढ़ाया है |

डीएपी जो 2400 रुपये में आता था आज वह 1200 रुपये में आता है। आप सभी को लोगों को इसे बताना होगा कि मोदी सरकार किसानों की हितैषी है |

उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुरेश मौर्य ने प्रतापगढ़ प्रवास पर जाते हुए मऊआइमा ब्लॉक चौराहे पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहीं |इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रामपलट पटेल,सोशल मीडिया जिला संयोजक निमिष खत्री,मंडल अध्यक्ष मऊआइमा ग्रामीण रामसुंदर मिश्रा,विजय बहादुर मौर्य, हरीश मौर्य, अशोक कुमार( प्रधान) ,बाल गोविंद पासी,ननकु राम पासी ,विकाश कुमार ,वीरेंद्र कुमार,इरफान आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads