खुशहालगंज मे सबके सलामती के लिए किया जा रहा गायत्री महायज्ञ सम्पन्न

खुशहालगंज मे सबके सलामती के लिए किया जा रहा गायत्री महायज्ञ सम्पन्न

शासनादेश एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

22 गांवों में हरिद्वार से आए गुरु द्वारा कराया गया दीप प्रज्वलन एंव हवन महायज्ञ

प्रतापगढ़ ।मान्धाता के पनियारी गांव में विगत 27 वर्षों से चली आ रही प्रथा के तहत गायत्री परिवार के सानिध्य मे प्राकृतिक जड़ी बूटियों से निर्मित हवन महायज्ञ हुआ सम्पन्न। कोविड के चलते इस बार महायज्ञ के अगुवा वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम सिंह ने खुशलेश्वर महादेव मंदिर के सामने बडे़ धूम – धाम से गायत्री महायज्ञ को कराया सम्पन्न, जिसमें पनियारी सहित कई गांवों के श्रद्धालुओं ने महायज्ञ मे हवन करके कोरोना संक्रमण के चपेट मे आकर अपने शरीर को त्याग कर परलोक मे चले गये है लोगों के आत्मा की शांति के लिए भी हवन आदि करके ईश्वर से उनके लिए प्रार्थना आदि किया ।इसके पश्चात ईश्वर की आरती कर उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सुनील सिंह, कुलभूषण सिंह, धर्मेन्द्र दुबे, पत्रकार डां. रवि सिंह, शिव शंकर दुबे, शिवशंकर सिंह आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन राधेश्याम सिंह ने किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads