कथा आयोजन को लेकर निकलीं भव्य कलश यात्रा, भावविभोर हुये श्रद्धालु
सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़। क्षेत्र के देवली में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर गुरूवार को श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मे बडी संख्या मे श्रद्धालुओं को भक्तिमय देखा गया। कलश यात्रा साहबगंज बाजार होते हुए गौशाला व मां देवी देवला धाम पहुंची। कलश यात्रा में हाथी-घोड़े व बग्घी के साथ साइकिल तथा बाइक व चारपहिया पर श्रद्धालुओं को भजन कीर्तन मे रमा देखा गया। कलश यात्रा मे प्रमोदवन चित्रकूट से पधारे कथाव्यास स्वामी श्री वेंकटेशाचार्य जी ने भगवान के प्रति आस्था के माहत्म्य पर प्रकाश डाला। मुख्य यजमान निर्मला सिंह व बीडीसी जय सिंह ने श्रद्धालुओं का रोली अभिषेक किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रधान मनोज सिंह ने कथाव्यास का अभिषेक किया। कार्यक्रम मे विश्वनाथगंज विधायक डा. आरके वर्मा को भी भक्तों के साथ रथ पर बैठे भावविभोर देखा गया। इस मौके पर दिनेश डगैता, संजय सिंह, जेपी पाण्डेय, भोला सिंह, माता प्रसाद शुक्ला, रामा काका, प्रदीप सिंह, प्रदीप सिंह, सतीश सिंह, राहुल सिंह आदि रहे।