कलेजे के टुकड़ों को खोज रही ममता, न्याय के आस मे दर दर भटक रही मां

कलेजे के टुकड़ों को खोज रही ममता, न्याय के आस मे दर दर भटक रही मां

बेदर्द खाकी को नहीं सुनाई पड़ रही एक लाचार मां की पुकार

न्याय के लिए सीएम, पीएम एंव पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

प्रतापगढ़ । जनपद के रानीगंज क्षेत्र के जयरामपुर गांव की रहने वाली ललिता पटेल पुत्री शंकर लाल पटेल ने रानीगंज थाने मे अपने मासूम बच्चों को खोजने व दिलाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराया था । पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया किन्तु आज तक उसके कलेजे के टुकड़ों को नही दिला सके, क्योंकि उन्होने मामले मे कोई ठोस कदम नही उठाया, जिस वजह से मेरे मासूम बच्चे महीनों बाद भी हमसे दूर हैं ।महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे बच्चों की जिंदगी खतरे से खाली नहीं है क्योंकि विपक्षीगण जहां मुझे जान से मापने की धमकी दे रहे हैं वहीं पर मेरे बच्चों के लिए भी खतरा बरकरार है ।पीड़िता ने बताया कि उसके मासूम बच्चों को उसके दूर के रिश्तेदार जो लहेरा गांव थाना सोरांव जनपद प्रयागराज उठा ले गए हैं जब पीड़िता बच्चों को लाने उनके घर गई तो उसको मारा पीटा गया और उसे भगा दिया गया । पीड़िता ने बताया कि उसने मामले को लेकर प्रधानमन्त्री एंव मुख्यमन्त्री के साथ ही पुलिस अधीक्षक से फरियाद लगाया है किन्तु आज तक उन्हे आश्वासन ही मिल रहा है और दो वर्ष बाद भी जिगर के टुकड़े उनसे दूर हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads