गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए बच्चों ने निकाली जारूकता रैली
प्रतापगढ़, ब्यूरो रिपोर्ट। लालगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उ. म. विद्यालय सरायआनादेव के शिक्षक व जर्मनी की संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय पहल ‘गंगा बॉक्स’ के मास्टर फेसिलिटेटर अनिल कुमार निलय के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों द्वारा गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पूर्व बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया व ‘हमारी गंगा, हमारा ग़ौरव’ नाम से एक प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में उकृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मान पत्र दिया गया। शिक्षक अनिल कुमार ने कहा कि इस अभियान को जनांदोलन में बदलने की जरूरत है। जागरूक विद्यार्थी समाज के सभी वर्गों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जिस प्रकार जर्मनी की राइन नदी को जनांदोलन द्वारा पुनर्जीवित किया गया जल्द ही गंगा नदी के लिए चलाए जा रहे अभियान द्वारा गंगा को पूर्णतः स्वच्छ बनाया जा सकेगा।