रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ के साथ दुर्व्यहार व गिरफ्तारी को लेकर रोष
प्रतापगढ़ ,ब्यूरो रिपोर्ट । रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नव गोस्वामी को गिरफ्तार किए जाने को लेकर के प्रतापगढ़ में भी पत्रकारों में रोष व्याप्त है, पत्रकार अरविन्द दुबे ने कहा कि जिस तरीके से भारत के चौथे स्तंभ को निशाना बनाया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है । रिपब्लिक नेटवर्क सदैव सच्चाई दिखाता है जिसका प्रतिफल उनको अपमान के रुप मे मिल रहा है जो अनुचित है । रिपब्लिक टीवी के अनुसार जिस तरीके से मुम्बई पुलिस ने उन्हे उनके घर से जबरन बिना किसी नोटिस के गिरफ्तार कर उनके साथ बदसलूकी किया है वह देश के लोकतन्त्र और चौथे स्तम्भ पर हमला है ।दि ग्राम टुडे सदैव से रिपब्लिक मीडिया या जो भी समाज की सच्चाई दिखाएगा, भ्रष्टाचार के परत को खोलेगा तथा गरीब एंव जरुरतमन्द लोगों की आवाज उठाएगा उसके साथ सदैव खड़ा है और खड़ा रहेगा।
अखन्ड पत्रकार वेलफेयर एशोशिशन के अध्यक्ष एंव पत्रकार शैलेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों के हित एंव लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ के लिए वे सदैव तत्पर हैं और रहेगें ,साथ ही उन्होने यह भी कहा कि अर्नव गोस्वामी को जिस तरह से साजिशन एक के बाद एक मामले मे फसातें हुए कार्यवाही की गयी वह दुर्भाग्य पूर्ण है, हम इसकी निंदा करते है । यदि अर्नव को न्याय न मिला तो हम शासनादेश एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अनशन करने पर बाध्य होगें । अधिवक्ता दीपक पान्डेय ने कहा कि मुम्बई पुलिस मर्यादाओं एंव नियम कानून को ताख पर रखकर जिस तरीके से बदले की नीति से रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क व अर्नव के साथ कार्य कर रही है वह उचित नही है । टी आर पी मामले मे मुम्बई पुलिस फेल होने व किरकिरी होने के बाद बंद पड़ी पुरानी फाइल को अचानक खोलकर बिना नोटिस कार्यवाही करना व मीडिया पर चले खबरों के अनुसार अर्नव को साथ दुर्व्यवहार करना तथा मार पीट करना न्याय संगत नही है जिसका हम विरोध करते हैं, यदि अर्नव को न्याय न मिला तो यथासंभव जो भी हो सकेगा न्यायसंगत नियमानुसार वह किया जाएगा ।