प्रयागराज :अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मे हमलावरो ने पहली गोली अतीक के सिर में मारी
अतीक अहमद की कनपटी पर सटाकर गोली मारी। पहली गोली अतीक को मारी। दूसरी गोली अशरफ के सीने में मारी गई।
यही वो पहला हमलावर है जिसने अतीक अहमद की कनपटी पर सटाकर गोली मारी थी। उसके बाद तब तक गोली चलाता रहा, जब तक अतीक और अशरफ दोनों मर नहीं गए।हमलावर को पीछे से पकड़ने की कोशिश करता पुलिस कर्मी। फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। कुछ पुलिस कर्मी भाग गए। अतीक और अशरफ की डेडबॉडी काफी देर तक घटना स्थल पर ही पड़ी रही। अतीक कुछ देर तक तड़पता रहा, लेकिन कोई पुलिस वाला उसके पास तक नहीं पहुंचा। चार से पांच मिनट में ही उसकी जान निकल गई।हत्या के करीब 20 मिनट बाद स्ट्रेचर लाया गया, जिस पर अतीक और अशरफ की डेड बॉडी को अस्पताल ले जाया गया।
अतीक अशरफ की हत्या से कुछ देर पहले पुलिस रिमांड मे अतीक और अशरफ को प्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस कसारी मसारी के एक खंडहर मे ले जाकर खाक छान रही थी |*