मऊआइमा मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवार पर जताया भरोसा,मोहम्मद आलम को बनाया प्रत्याशी

मऊआइमा बीजेपी ने मोहम्मद आलम को बनाया उम्मीदवार, किसको टिकट मिला किसका टिकट कटा पढ़ें पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रयागराज के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, शंकरगढ़ नगर पंचायत से श्रीमती अंजू पति लवलेश,कोराव से नरसिंह केसरी कृष्ण मुरारी केसरी,भारतगंज से श्रीमती अनीता सोनी पति रंजीत कुमार सोनी, सिरसा से विपिन कुमार केसरी, फूलपुर नगर पंचायत से अमरनाथ यादव, लाल गोपालगंज से अनीता देवी, हंडिया से जवाहर लाल जायसवाल, मऊआइमा नगर पंचायत से मोहम्मद आलम, को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है, 

प्रयागराज की मुस्लिम बहुल नगर पंचायत मऊआइमा में पार्टी ने कौन से वार्ड में किस को प्रत्याशी बनाया?


मऊआइमा नगर पंचायत से वार्ड नंबर 3 पूरा काजी रवि साहू, वार्ड नंबर 4 मौलाना से राहुल सिंह, वार्ड नंबर 5 आजमपुर नयापुरा राफिया रूही पति मोहम्मद साजिद वार्ड नंबर 8 पूरा मियां जी दक्षिणी से सुनील कुमार गुप्ता, वार्ड नंबर 12 पूरा काजी से प्रदीप कुमार को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

मऊआइमा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने पहली बार किसी मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव खेला है|


Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads