प्रयागराज मस्जिद में घुसकर इमाम पर तानी बंदूक जान से मारने की धमकी,पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश प्रयागराज के करेली स्थित अबू बकर मस्जिद के पेश इमाम को मस्जिद में घुसकर असलहे के दम पर धमकाने का मामला सामने आया है!
मामला 25 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे का बताया जा रहा है जहां एक युवक मस्जिद में जबरन घुस आता है और वहां पर मौजूद इमाम को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पिस्टल निकालकर धमकाने लगता है इमाम के शोर मचाने पर मस्जिद में मौजूद लोग वहां पर आ जाते हैं और उस युवक के साथ लोगों की हाथापाई भी शुरू हो जाती है भीड़ को बढ़ते देख युवक वहां से भाग निकलता है|आरोपी युवक का नाम राशिद फरीदी बताया जा रहा है|
इमाम की माने तो जोहर की नमाज के बाद वाह मस्जिद के ऑफिस में मौजूद थे जहां राशिद फरीदी नाम का व्यक्ति आता है और ईमान को भद्दी भद्दी गालियां देने लगता है ईमान के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो जाते हैं जिसके बाद आरोपी रसीद फरीदी पिस्टल निकालकर इमाम पर तान देता है और धमकाते हुए वहां से भाग निकलता है.
जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों और मस्जिद की कमेटी की तरफ से करेली थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की जाती है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.वही करेली थाना प्रभारी ने UP9 NEWS से बात कहां है अबू बकर मस्जिद के इमाम की तरफ से शिकायत की गई थी पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी लेकिन इमाम पर पिस्टल लगाकर धमकाने का मामला पूरी तरीके से निराधार है मस्जिद के इमाम और राशिद फरीदी के बीच कुछ कहासुनी को लेकर मस्जिद के आसपास मौजूद लोगों ने राशिद फरीदी को पीटा है राशिद फरीदी के कपड़े भी फट गए थे. जिसके चलते मस्जिद में मौजूद इमाम द्वारा राशिद फरीदी पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार है|
पूरा मामला जो की मस्जिद के बगल बनी बिल्डिंग का बताया जा रहा है शुक्रवार दोपहर ही मस्जिद की बगल की बिल्डिंग का वीडियो युवक बना रहा था जब इमाम साहब ने युवक से वीडियो बनाने का कारण पूछा युवक ने बताया यह बिल्डिंग बिक चुकी है और रसीद फरीदी के कहने पर वह वीडियो बना रहा है इमाम साहब ने कहा था यह तो मस्जिद की जमीन है बस इसी को लेकर हंगामा मचा हुआ है जिसके बाद अगर इमाम साहब की माने तो उसी दिन से इमाम साहब के मोबाइल नंबर पर रशीद फरीदी का फोन आ रहा है और रसीद फरीदी उन्हें लगातार नंबर बदलकर फोन करके गालियां दे रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है! आज आरोपी ने मस्जिद में घुसकर ही इमाम पर पिस्टल तान दी आक्रोशित लोगों ने करेली थाना पहुंचकर राशिद के खिलाफ शिकायत की
हालांकि इस पूरे मामले पर प्रयागराज पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है|