मऊआइमा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से तमंचे के दम पर ढाई लाख रुपए की लूट.पुलिस जांच में जुटी

ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को तमंचा लगाकर बदमाश ढाई लाख लूट कर भाग गए

मऊआइमा के ग्राम उमरिया सारी मोड पर बिना नम्बर की पल्सर सवार दो तमंचाधारी बदमाशों की करतूत

मऊआइमा(प्रयागराज) मऊआइमा के ग्राम उमरिया सारी में ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को पल्सर सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने पीठ पर तमंचा लगा कर दिनदहाड़े बैग से भरा ढाई लाख रुपये और मोबाइल लूट कर भाग गए। शोर मचाने पर लोगों ने बदमाशों का पीछा किए। परन्तु वह होलागढ़ की ओर तेजी से निकल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है ।

मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम निहाल सिंह का पूरा (कल्याणपुर) निवासी उमेश कुमार शर्मा पुत्र आधा शंकर शर्मा उमरिया सारी पांडेय चौराहे पर बैंक ऑफ बडौदा शाखा कल्याणपुर का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। बताया गया है कि उमेश कुमार शर्मा शनिवार को लगभग साढे दस बजे सुबह वह ढाई लाख रुपये,मोबाइल एक बैग में रख कर टांग लिए और बाइक से ग्राहक सेवा केन्द्र आ रहे थे। बताते हैं कि जैसे वस उमरिया सारी मोड पर एस एस सी स्कूल के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार से बिना नम्बर की पल्सर सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने उमेश कुमार की बाइक को ओवर टेक कर उमेश कुमार के पीठ पर तमंचा लगा कर ढाई लाख रुपये से भरा बैग और कीमती मोबाइल लूट कर होलागढ़ की ओर भाग गए। उमेश कुमार के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशों को पीछा किए। परन्तु वह भागने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची मऊआइमा पुलिस ने अधिकारियों को सूचना देकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े लूट की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है । मौके पर सोरांव सर्किल की पुलिस और अधिकारी भी पहुंच गए । उधर ग्रहण सेवा केन्द्र के संचालक उमेश कुमार ने मऊआइमा थाने में अज्ञात दो तमंचाधारी नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ ढाई लाख रूपये और मोबाइल की लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads