मऊआइमा पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 4 को किया गिरफ्तार
प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग अभियान में आज मऊआइमा पुलिस ने 4 दो पहिया वाहन चोरों के साथ दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है| मऊआइमा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के कुशल निर्देश में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है| दो पहिया वाहन चोर इन दिनों सक्रिय थे! मोटरसाइकिल चोरी के मामले सामने आ रहे थे। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के कुशल निर्देश में आज मऊआइमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है! उप निरीक्षक ताराचंद उप निरीक्षक अभय चंद उप निरीक्षक संदीप यादव हेड कांस्टेबल रमेश यादव कांस्टेबल दिनेश यादव ने चेकिंग के दौरान 4 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है ।इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है. मोटरसाइकिल के नंबर इस प्रकार से है UP70EL8508.UP70 CZ3146
गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार से हैं
राजीव कुमार पुत्र रामगोपाल शर्मा कल्याणपुर थाना मऊआइमा सुनील कुमार विश्वकर्मा पुत्र काशी प्रसाद निवासी उमरिया सारी थाना मऊआइमा रितेश तिवारी पुत्र देव प्रकाश त्रिपाठी निवासी उमरिया सारी थाना मऊआइमा धीरज सिंह पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह निवासी उमरिया सारी थाना मऊआइमा