एसडीएम ने तैयारियों की किया समीक्षा, सीओ ने निकाला प्लैंग मार्च
लालगंज,प्रतापगढ़ ।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर शनिवार को एसडीएम ने ब्लाक मुख्यालयों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा जरूरी प्रपत्रों के वितरण को लेकर प्रबंधों की समीक्षा की ।एसडीएम राम नारायण ने स्थानीय लालगंज तथा रामपुर संग्रामगढ़ विकास खण्ड मुख्यालय पहुंचकर व्यवस्था सम्बधीं निर्देश दिये। एसडीएम ने निर्वाचन प्रपत्रों को गम्भीरता के साथ परीक्षण किये जाने को भी कहा। इधर सीओ जगमोहन ने भी शनिवार को पुलिस व पीएसी तथा अर्धसैनिक बलों के साथ सर्किल के कई मतदान केन्द्रों से जुड़े गांवों में प्लैग मार्च भी किया। सीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस तथा पीएसी व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। सीओ की अगुवाई में जगन्नाथपुर, कैथौला तथा सांगीपुर व उदयपुर थाना क्षेत्रों में प्लैग मार्च का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।