अभिनेता अभय सिंह का जबरदस्त गाना हुआ रिलीज
प्रतापगढ़़, अपनी कमेडी से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके अभिनेता एवं सिंगर अभय प्रताप सिंह का प्यार के माह यानी फरवरी में रिलीज हुआ गाना “बीए, एमए में फेल बानी, प्यार के पढ़ाई में पास” गाना इन दिनों खूब पापुलर हो रहा है। अभय सिंह ऐसे कलाकार है जो हास्य, अभिनय व गायकी में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। इससे जिले व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। वैसे तो अभय टीवी सेट हो अथवा दोस्तों के बीच हर जगह मौहाल को खुशनुमा बनाने में माहिर है। फरवरी का महीना तो इसमें इश्क और प्यार की खुशबू भरने के लिए अभय ने शुद्ध देहाती भोजपुरी व अवधी भाषा का मिस्क “बीए एमए के पढाई में फेल बानी, प्यार के पढ़ाई में पास गीत तैयार किया है। जो पिछले दिनों रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। इस गाने के जरिए अभय ने तमाम ऐसे युवाओं को प्यार का पाठ पढ़ाने का प्रयास किया है जो वास्तव में प्यार तो करते हैं लेकिन उसका इजहार नहीं कर पाते। इस गाने को खुद अभय ने आवाज दी है और इसे अपनी टीम के साथ बनाया भी है। हालांकि फोन बातचीत के दौरान अभय ने बताया कि उनका दिल भी मचलता है लेकिन अभी वह कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। बताया कि जिस सपने को पूरा करने लिए अपना घर गांव परिवार छोड़ा है अभी वह सपना अधूरा है। ईश्वर और दर्शकों का प्यार, स्नेह व आशीर्वाद रहा तो वह सपना भी जल्द पूरा होगा।किसी पहचान को नहीं है मोहताज मूलतः प्रतापगढ़़ के बिहारगंज भोजपुर निवासी अभिनेता एवं सिंगर अभय प्रताप सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कई बर्ष पहले उन्होंने लाफ्टर चैनल में हास्य कलाकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था। इसमें अभय ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को खूब आनंदित किया। इसके फलस्वरूप एक के बाद एक बड़े टीवी सीरियल और फिल्म में काम किया और अपने रोल का बाखूबी निर्वाहन किया।