प्रमोद तिवारी की समधिन तथा मोना की सास रमा के निधन पर जताया गया शोक
प्रतापगढ़। कई शिक्षण संस्थानों के संचालक मण्डल की मानद सदस्य तथा समाजसेविका रमा मिश्रा के आकस्मिक निधन पर सोमवार को बैठको के जरिये विभिन्न संगठनो ने शोक जताया। गंभीर बीमारी के चलते दीपावली के दिन कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी की समधिन तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की सास रमा मिश्रा 79 का लखनऊ के एक अस्पताल मे निधन हो गया था। वह एआईएमटी के संरक्षक बृजेश मिश्र की पत्नी तथा निदेशक अंबिका मिश्र की माँ भी थी। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने रमा मिश्रा के निधन को एक संस्कारिक तथा जीवन मे अनुशासन की प्रेरणा देते हुए शिक्षा व समाज के विविध क्षेत्रो मे उनके योगदान को अविस्मरणीय ठहराया है। वहीं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने रमा मिश्रा के निधन को निजी जीवन के लिए एक दुःखद बडी रिक्तता करार दिया है। इधर विधायक के कैम्प कार्यालय पर सोमवार को हुई शोकसभा मे भी स्व. रमा मिश्रा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया गया। सभा मे चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी, प्रमुख ददन सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, रामपुर संग्रामगढ़ प्रमुख पूजा, प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, व्यापारमण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, प्रधान संघ महामंत्री राजू पाण्डेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक शुक्ल, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संतोष मिश्र, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, प्रकाशचंद्र मिश्र, युवा इंका जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, केडी मिश्र आदि ने रमा के निधन पर शोक जताया।