पिता की पुण्यतिथि पर पुत्र ने गरीबों में बांटा कंबल
पट्टी, प्रतापगढ़।पट्टी क्षेत्र के अतरसंड ग्राम सभा में अपने पिता की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम काड॒ आयोजन कर पुत्र ने बेसहारा गरीबों में कंबल वितरित कर एक मिसाल पेश की । गांव निवासी मुन्नी लाल राणा अपने पिता स्वर्गीय बृजलाल की पहली पुण्यतिथि पर आसपास के गांवों की गरीब बेसहारा और विधवाओं को एक कार्यक्रम का आयोजन कर ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण करके पिता की पुण्यतिथि पर अनावश्यक खर्च नहीं कर गरीबों में नि:शुल्क कंबल का वितरण करके समाज में एक मिसाल पेश की अतरसंड सहित निनवठ, चनुआडीह, कोदरी,नयाबाद आदि गांवों के तमाम लोगों के बीच दूधनाथ,बाल गोबिंद, सीताराम, सुरेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहें पिता की पुण्यतिथि पर मुन्नी लाल द्वारा गरीबों के लिए किए गए इस कार्य की लोगो ने जमकर सरहना की ।